मुंबई, 26 जून (कड़वा सत्य) एयरटेल, डीटीएच दिवंगत संगीतकार आर.डी. बर्मन को उनके जन्मदिन 27 जून पर ंजलि दे रहा है।
आर.डी. बर्मन को बॉलीवुड में उनके अनूठे संगीत के लिये आज भी याद किया जाता है। आर.डी.बर्मन (पंचम दा) के संगीतबद्ध गीत आज भी लोगों की पसंद है।
एयरटेल डीटीएच आर.डी.बर्मन की समृद्ध विरासत के सम्मान में, बॉली रेट्रो चैनल पर आरडी बर्मन के सबसे अधिक हिट गानों को पूरे दिन बिना विज्ञापन के स्ट्रीम करेगा। आर.डी.बर्मन के दम मारो दम, चुरा लिया है तुमने जो दिल को, महबूबा महबूबा, जैसे बेहतरीन गाने पेश किये जायेंगे।
कड़वा सत्य