नयी दिल्ली 05 जुलाई (कड़वा सत्य) दूरसंचार सेवायें प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी एयरटेल इंडिया ने डेटा लीक के दावों का खंडन करते हुये आज कहा कि ऐसा करके उसकी छवि खराब की जा रही है और उसके यहां से कोई डेटा लीक नहीं हुआ है।
कंपनी ने कहा कि इसको लेकर एक्स पर की गयी पोस्ट डिलीट कर दी गयी है। ऐसी खबरें आई हैं कि एयरटेल ग्राहक डेटाबेस के साथ छेड़छाड़ की गई है। यह निहित स्वार्थों के चलते एयरटेल की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के एक निराशाजनक प्रयास है। हमने पूरी तरह से जांच कर ली है और पुष्टि कर सकते हैं कि एयरटेल सिस्टम से कोई डेटा लीक नहीं हुआ है।