नयी दिल्ली 09 फरवरी (कड़वा सत्य) बैंकिंग लाइसेंस के साथ विशाल स्तर पर काम करने वाले देश के एकमात्र लाभदायक मल्टी-सेगमेंट फिनटेक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त हुई तीसरी तिमाही के लिए शुक्रवार को अपने कॉन्सोलिडेटेड परिणाम जारी किए।
साल-दर-साल 47 फीसदी ज्यादा, 469 करोड़ रुपये के राजस्व, एवं साल-दर-साल 120.0 प्रतिशत ज़्यादा, 11 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के साथ बैंक मज़बूत वृद्धि करता रहा। बैंक के मासिक लेन-देन करने वाले उपयोगकर्ता बढ़कर 5.9 करोड़ हो गए, जिससे ग्राहक जमा राशि को बढ़ावा मिला, जो 50 फीसदी की साल-दर-साल वृद्धि के साथ इस तिमाही में 2,339 करोड़ रुपये रहा। बैंक का वार्षिक सकल मर्चैंडाइज़ मूल्य (जीएमवी) 2,628 अरब रुपये से अधिक रहा। डेबिट कार्ड और बचत बैंक खाते सहित नए लॉन्च किए गए उत्पादों की मदद से बैंक की मुफ्त आय में भी वृद्धि हुई।