नयी दिल्ली 12 सितंबर (कड़वा सत्य) दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल की बी2बी (बिज़नेस टू बिज़नेस) शाखा एयरटेल बिजनेस ने गुरूवार को इटली के अंतरराष्ट्रीय सेवा प्रदाता और विश्व स्तर पर प्रमुख ऑपरेटर स्पार्कल के साथ एक समझौता करने की घोषणा की।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इस समझौते का उद्देश्य एशिया और यूरोप के बीच विविधीकृत और कम विलंबता वाले मार्ग पर अतिरिक्त क्षमता का विस्तार करना है। इसके तहत, एयरटेल ब्लू-रमन समुद्री केबल प्रणाली पर स्पार्कल से क्षमता प्राप्त करेगी, जो भारत को इटली से जोड़ेगी। इस अतिरिक्त क्षमता के साथ, एयरटेल अपने वैश्विक नेटवर्क को कई अंतरराष्ट्रीय समुद्री केबल प्रणालियों में और अधिक विविधता प्रदान करेगी। इसका उद्देश्य भारत और उसके पड़ोसी देशों में डेटा सेवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करना है। यह कदम एयरटेल की अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को मजबूत और विस्तारित करने की रणनीति का हिस्सा है।