नयी दिल्ली 09 जनवरी (कड़वा सत्य) दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल की बी2बी इकाई एयरटेल बिजनेस ने अदाणी एनर्जी सॉलूशंस लिमिटेड (एईएसएल) के दो करोड़ से अधिक स्मार्ट मीटरों को अपने स्मार्ट आईओटी सॉल्युशंस से संचालित करने का करार किया है।
कंपनी ने आज यहां यह जानकारी देते हुये कहा कि एयरटेल अपने राष्ट्रव्यापी मजबूत संचार नेटवर्क के माध्यम से एईएसएल के लगाए गए स्मार्ट मीटरों के लिए भरोसेमंद और सुरक्षित कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। इसके अलावा, एनबी-आईओटी, 4जी और 2जी द्वारा संचालित बदलाव लाने वाले स्मार्ट मीटरिंग समाधानों से एईएसएल को स्मार्ट मीटर और हेड एंड ऐप्लिकेशंस के बीच रियल-टाइम कनेक्टिविटी और महत्वपूर्ण डेटा का आसानी से स्थानांतरण सुनिश्चित होगा। यह समाधान एयरटेल के आईओटी प्लेटफॉर्म – ‘एयरटेल आईओटी हब’ से पावर्ड होंगे। यह प्लेटफॉर्म आधुनिक विश्लेषणों और नैदानिक क्षमताओं के द्वारा स्मार्ट मीटर की ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग की क्षमता प्रदान करता है। इसके अलावा यह वास्तविक समय में जानकारी और सेवाएं प्रदान करेगा, जिससे ग्राहकों को अपने ऊर्जा खपत पर बेहतर नियंत्रण रखने में आसानी होगी। अदाणी एनर्जी सॉलूशंस के पास असम, आन्ध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और उत्तराखंड की बिजली कंपनियों से दो करोड़ से अधिक स्मार्ट मीटर के ऑर्डर हैं।