जयपुर, 03 फरवरी (कड़वा सत्य) देश के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) एयू एसएफबी ने अपनी सीएसआर की पहल के तहत आयोजित तीन दिवसीय बनो चैम्पियन के दूसरे राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में 1500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में गत 31 जनवरी से दो फरवरी तक आयोजित इस टूर्नामेंट में वॉलीबॉल (पुरुष) अंडर 17 वर्ग में झुंझुनूं आर्मी टीम विजेता बनी जबकि टोंक वॉरियर्स उपविजेता रही। अंडर 13 थ्रोबॉल महिला वर्ग के लिए जयपुर रॉयल्स ने शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि झुंझुनूं आर्मी उपविजेता रही। थ्रोबॉल अंडर 17 महिला वर्ग में शाहपुरा पैंथर्स ने पहला स्थान हासिल किया जबकि जयपुर रॉयल्स दूसरा स्थान पर रही।