मुंबई 02 अप्रैल (कड़वा सत्य) सूक्षम ऋण का कारोबार करने वाले एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) ने कहा है कि फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (फिनकेयर एसएफबी) का उसके साथ एकीकरण की प्रक्रिया पूरी हो गयी है।
बैंक के एक बयान के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा इस 04 मार्च को जारी निर्देशों के अनुसार यह विलय पहली अप्रैल से प्रभावी हुआ है। बैंक ने कहा है कि इस एकीकरण से उन्हें भौगोलिक उपस्थिति मजबूत करने, अलग-अलग खंड के ग्राहकों की अच्छी सेवा करने और ज्यादा उत्पाद पेशकश करने का लाभ मिलेगा और वे अखिल भारतीय स्तर पर एक रिटेल बैंकिंग फ्रेंचाइजी स्थापित कर सकेंगे।