अंकारा, 04 फरवरी (कड़वा सत्य) तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन एक मार्च से शुरू होने वाले मुस्लिम पवित्र महीने रमजान से पहले सीरिया का दौरा करेंगे। यह जानकारी तुर्की सरकार समर्थक अखबार तुर्किये ने सूत्रों के हवाले से दी।
अखबार ने बताया कि सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद शारा मंगलवार, 04 फरवरी को तुर्की का दौरा करेंगे और आधिकारिक तौर पर श्री एर्दोगन को दमिश्क के लिए आमंत्रित करेंगे।
रूस में, इस वर्ष रमज़ान28 फरवरी को सूर्यास्त के समय शुरू होगा। मुस्लिम उपवास का पहला दिन 01 मार्च को होगा, और आखिरी 29 मार्च की शाम तक चलेगा।
तुर्की के राष्ट्रीय खुफिया संगठन (एमआईटी) के प्रमुख इब्राहिम कालिन और तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान पहले ही दमिश्क का दौरा कर चुके हैं।
,
कड़वा सत्य