कोलकाता, 26 मार्च (कड़वा सत्य) ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की सरकारी क्षेत्र की दिग्गज जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी ऑफ इंडिया) इस समय विश्व का सबसे मजबूत बीमा ब्रांड है।
मंगलवार को जारी 2024 की ब्रांड फाइनेंस इंश्योर-100 रिपोर्ट में कहा गया कि एलआईसी का ब्रांड मूल्य 9.8 अरब अमेरिकी डॉलर पर मजबूत बना हुआ है। ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स (ब्रांड की मजबूती) के सूचकांक में 88.3 अंक तथा ब्रांड शक्ति में एएए (तीन ए) की रेटिंग के साथ यह बांड शीर्ष पर है।