मुंबई 21 जनवरी (कड़वा सत्य) देश की प्रमुख गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (एलटीएफ) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सकल शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 640. 18 करोड़ रुपये के मुकाबले 2.2 प्रतिशत घटकर 626.40 करोड़ रुपये रह गया।
कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसे 626.40 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही के 640. 18 करोड़ रुपये से 2.2 प्रतिशत कम है। हालांकि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में उसका शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 2,007 करोड़ रुपये पहुंच गया जबकि यह एक साल पहले की तुलना में 14 फीसदी अधिक है।