लखनऊ 23 दिसंबर (कड़वा सत्य) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में संपन्न 25 वीं एशियन यूथ चेस चैंपियन शिप मे अंडर-16 वर्ग मे उत्तर प्रदेश की शुभी गुप्ता ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीत कर नया रिकार्ड बनाया है।
नोएडा की 13 वर्षीय शुभी ने अंडर 16 रैपिड चेस टीम प्रतियोगिता मे गोल्ड तथा अंडर 16 स्टैण्डर्ड टीम चेस प्रतियोगिता मे गोल्ड तथा ब्लीटज़ चेस प्रतियोगिता मे सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने स्टैण्डर्ड चेस प्रतियोगिता मे भी चौथा स्थान प्राप्त किया तथा अपनी इंटरनेशनल रेटिंग पॉइंट्स मे भी 11 अंको का इजाफा किया।