बिश्केक 10 अप्रैल (कड़वा सत्य) किर्गिस्तान में गुरुवार से शुरु हो रही एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 10 महिला, 10 पुरुष फ्रीस्टाइल और 10 ग्रीको-रोमन समेत कुल 30 युवा भारतीय पहलवान प्रतिस्पर्धा करेंगे।
11 से 16 अप्रैल तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सरिता मोर, पिछले साल अम्मान में अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले अंतिम कुंडू और अंडर 23 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता अभिमन्यू, बिश्केक में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में भारतीय कुश्ती टीम की अगुवाई करेंगे।