नयी दिल्ली, 01 जुलाई, (कड़वा सत्य) देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एमएसएमई के इनवॉइस फाइनेंसिंग के लिए वेब आधारित डिजिटल बिज़नेस ऋण समाधान “एमएसएमई सहज” के शुभारंभ की घोषणा की है।
बैंक ने यहां जारी बयान में कहा कि इसे डेटा-संचालित इनवॉइस फाइनेंसिंग क्रेडिट असेसमेंट इंजन के रूप में विकसित किया गया है, जो बिना किसी मैनुअल हस्तक्षेप के 15 मिनट के भीतर ऋण आवेदन से लेकर दस्तावेज़ीकरण और स्वीकृत ऋण के वितरण तक संपूर्ण समाधान प्रदान करेगा। नियत तिथि पर ऋण का बंद होना भी स्वचालित है और सिस्टम द्वारा ही किया जाता है। बैंक के ग्राहक “एमएसएमई सहज” के ज़रिये 15 मिनट से भी कम समय में 1 लाख रुपये तक के अपने जीएसटी पंजीकृत बिक्री चालान के आधार पर ऋण हासिल कर सकते हैं।