नयी दिल्ली, 29 जनवरी (कड़वा सत्य) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिये बुधवार को जारी अपने घोषणापत्र में सामाजिक न्याय, समावेशी शासन और समग्र विकास की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
एसबीएसपी के मुख्य महासचिव अरविंद राजभर ने घोषणा पत्र जारी करते हुये कहा कि उनकी पार्टी का मिशन समाज के पिछड़े वर्गों को सशक्त बनाने, युवाओं के लिये रोजगार उत्पन्न करने और सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराना है।