मॉस्को, 04 जुलाई (कड़वा सत्य) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों की सुरक्षा संगठन की प्राथमिकता बनी हुई है और इस कार्य को पूरा करने के लिए एससीओ क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी संरचना में बदलाव लाया जायेगा।
श्री पुतिन ने अस्ताना में एससीओ सदस्य देशों के प्रमुखों की परिषद की बैठक में कहा, ‘बेशक, बाहरी सीमाओं के दायरे के साथ राज्य प्रतिभागियों की सुरक्षा का रखरखाव एससीओ की प्राथमिकताओं में से एक रहा है और रहेगा।’