मॉस्को, 04 जुलाई (कड़वा सत्य) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को कहा कि शंघाई सहयाेग संगठन (एससीओ) देश आपसी भुगतान में राष्ट्रीय मुद्राओं का उपयोग बढ़ा रहे हैं और संगठन के प्रतिभागियों के साथ रूस के वाणिज्यिक लेनदेन में राष्ट्रीय मुद्राओं की हिस्सेदारी 2024 के पहले चार महीनों में बढ़कर 92 प्रतिशत हो गई है।
श्री पुतिन ने संगठन के राष्ट्र प्रमुखों की परिषद की बैठक के दौरान अपने संबोधन में कहा, “हमारे देश आपसी भुगतान में राष्ट्रीय मुद्राओं का प्रयोग बढ़ा रहे हैं। उदाहरण के लिए, संगठन के प्रतिभागियों के साथ रूस के वाणिज्यिक लेनदेन में उनकी हिस्सेदारी इस वर्ष के पहले चार महीनों में ही 92 प्रतिशत से अधिक हो गई है।”