नयी दिल्ली 10 जून (कड़वा सत्य) उद्योग मंडल एसोचैम ने श्री नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने की आज सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में भारत अगले कई वर्षों तक समावेशी और सतत आर्थिक विकास के बल पर वैश्विक रैंकिंग में और अधिक मजबूत होगा।
एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने प्रधानमंत्री को अपने बधाई संदेश में कहा, “ आपके तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के साथ ही भारतीय उद्योग जगत को विश्वास है कि आपके नेतृत्व में देश नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा और दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच विकास की सबसे तेज गति को बनाए रखेगा।”