मुंबई 22 जनवरी (कड़वा सत्य) हरित ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एस्सार रिन्यूएबल्स लिमिटेड (ईआरएल) ने महाराष्ट्र सरकार के साथ दो गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता विकसित करने के लिए करार किया है।
कंपनी ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि ईआरएल) ने महाराष्ट्र सरकार के साथ दावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के दौरान एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता राज्य में एस्सार रिन्यूएबल्स की दो गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता विकसित करने और ग्रीन मोबिलिटी को सशक्त बनाने की योजना को आगे बढ़ाता है।