नयी दिल्ली, 27 अगस्त (कड़वा सत्य) एस्सार समूह की कंपनी ईईटी फ्यूल्स (पूर्व में एस्सार ऑयल यूके) ने मंगलवार को कहा कि उसने ब्रिटेन में अपनी हाइड्रोजन आधारित कच्चा तेल शोधन फर्नेस की ईंधन प्रणाली का डिजाइन तैयार करने के काम में प र्श के लिए इंजीनियरिंग फर्म वुड को अनुबंधित किया है।
कंपनी ने आज जारी एक विज्ञप्ति में कहा है कि वुड उसकी इस परियोजना की ईंधन प्रणाली के बुनियादी ढांचे और नियंत्रण प्रणाली को भी नए सिरे से डिजाइन करेगी ताकि हाइड्रोजन ईंधन का अच्छी तरह से और सुरक्षित दोहन हो सके।