जयपुर, 22 जनवरी (कड़वा सत्य) राजस्थान में ऐ यू इगनाइट ने अंबुजा फाउंडेशन के साथ मिलकर ग् ीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जैतारण क्षेत्र में 1506 ग् ीण युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया है।
ऐयू इगनाइट के अध्यक्ष सौरभ तम्बी ने बुधवार को बताया कि ऐयू इगनाइट अंबुजा फाउंडेशन ने मिलकर इस महत्वाकांक्षी कौशल विकास अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत अब तक कुल 1506 युवक और युवतियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इस प्रशिक्षण से युवाओं को न केवल रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं बल्कि वे आत्मनिर्भरता की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं।