जयपुर, 13 अक्टूबर (कड़वा सत्य) राजस्थान में जयपुर में भारतीय सेना के शूरवीरों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ के तहत आयोजित दौड़ में 500 से अधिक सेना के जवान और अन्य गणमान्य नागरिकों ने पूरे उत्साह से भाग लिया।
सैन्य प्रवक्ता कर्नल अमिताभ शर्मा ने रविवार को बताया कि ‘एक दौड़ शूरवीरों के नाम’ विषय पर आधारित इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय सेना के शूरवीरों के साहस और बलिदान को सम्मानित करना और साथ ही फिटनेस एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल हरबिन्दर सिंह वन्द्रा ने धावकों को ध्वज दिखाकर रवाना किया।