अहमदाबाद, 17 मई (कड़वा सत्य) ऑफिस (एडब्ल्यूएफआइएस) स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 22 मई को खुलेगा।
कंपनी की ओर से शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा है कि सीबीआरई रिपोर्ट के अनुसार भारत में सबसे बड़ी फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस सॉल्यूशंस कंपनी एडब्ल्यूएफआइएस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 मई को खुलेगा और 27 मई को बंद होगा। एंकर निवेशक बोली की तारीख बोली/ऑफर खुलने की तारीख से एक कार्य दिवस पहले है यानी 21 मई है। प्राइस बैंड 364 प्रति इक्विटी शेयर से 383 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 39 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 39 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोलियां लगाई जा सकती हैं।