पेरिस 13 मार्च (कड़वा सत्य) एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की भारतीय जोड़ी चीनी ताइपे के मिंग चे लूग और तांग काई वेई की जोड़ी को हराकर ऑरलियन्स मास्टर्स 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष युगल के दूसरे दौर में पहुंच गयी है।
मंगलवार को फ्रांस में खेले गये बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट में पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने चीनी ताइपे के मिंग चे लू और तांग काई वेई की जोड़ी मात्र 29 मिनट में 21-13, 21-12 से हराकर 16वें राउंड में प्रवेश किया।