अहमदाबाद, 11 जनवरी (कड़वा सत्य) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शनिवार को अहमदाबाद जिले के साणंद में आयोजित 28वें ऑल इंडिया पुलिस गोल्फ टूर्नामेंट के समापन समारोह में शामिल हुए।
आज यहां इस अवसर पर श्री पटेल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को फिट इंडिया का मंत्र देकर खेल-कूद को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहन प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मन एवं स्वस्थ जीवन के लिए व्यायाम तथा खेल-कूद जरूरी हैं।