सिडनी, 09 जुलाई (कड़वा सत्य) आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने मंगलवार को फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष से निपटने के लिए दो-राज्य समाधान का समर्थन करने की संघीय सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
श्री अल्बानीज़ ने सिडनी में संवाददाताओं से कहा, “हमने मध्य पूर्व में लोगों की सुरक्षा और शांति को बढ़ावा देने के लिए युद्ध वि का समर्थन किया है। हमने लगातार दो-राज्य समाधान का समर्थन किया है, जो इजरायल और फिलिस्तीनियों दोनों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है ताकि वे शांति और सुरक्षा के साथ रह सकें।” उन्होंने कहा कि दो-राज्य समाधान पर ऑस्ट्रेलियाई सरकार का रुख लंबे समय से कायम है।