मीरपुर 24 मार्च (कड़वा सत्य) सोफी मोलिन्यू की शानदार गेंदबाजी के बाद एलिस पेर की नाबाद 35 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने रविवार को खेले गये दूसरे एकदिवसीय मैच में बंगलादेश की महिला टीम को 157 गेंदे शेष रहते छह विकेट से हरा दिया है।
98 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पांचवें ही ओवर में उसकी सलामी बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड पांच रन बनाकर रनआउट हो गई। उसके बाद कप्तान अलिसा हीली 15 रन बनाकर पवेलियन चलता बनी। बेथ मूनी आठ रन बनाकर आउट हुई। तालिया मैक्ग्रा 10 रन पर रनआउट हुई। एलिस पेरी नाबाद 35 रन और एश्ली गार्डनर नाबाद 20 रन ने संभलकर खेलते हुए अपनी टीम को 23.5 ओवर में चार विकेट पर 98 रन बनाकर जीत दिला दी।













