सिडनी, 21 जनवरी (कड़वा सत्य) ऑस्ट्रेलिया के लगभग आधे हिस्से में ‘हीटवेव’ चलने की चेतावनी जारी की गयी है, जो कई दिनों तक जारी रह सकती है।
मौसम विज्ञान ब्यूरो ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के विशाल हिस्से के लिए तीन दिन की ‘हीटवेव’ चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी पश्चिमी तट के शहर पर्थ से लेकर मध्य ऑस्ट्रेलिया के माध्यम से पूर्वी तट के शहर ब्रिसबेन तक फैली हुई है। इन दोनों शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से 12 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहने के आसार हैं। पर्थ में मंगलवार से शुक्रवार तक हर दिन अधिकतम तापमान कम से कम 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि ब्रिसबेन में अधिकतम तापमान 31-37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं। दोनों शहरों में उच्च आर्द्रता भी रहने की चेतावनी दी गई है, जिससे गर्मी का अनुभव और अधिक तीव्र हो सकता है।