बांगी, (मलेशिया) 22 जनवरी (कड़वा सत्य) ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, बंगलादेश, नेपाल, अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया और न्यूजीलैंड ने बुधवार को महिला अंडर-19 टी-20 विश्वकप के सुपर सिक्स में जगह बना ली है। जबकि आयरलैंड ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
आज यहां ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप डी मुकाबले में नेपाल को 83 रनों से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने काओइमहे ब्रे (45), एलेनोर लारोसा (31) और हसरत गिल (नाबाद 30) के योगदान से निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 139 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के आगे निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 56 रन ही बना सकी और 83 रनों से मुकाबला हार गई। नेपाल के लिए कप्तान पूजा महतो ने सर्वाधिक (18) रनों की पारी खेली।