कैनबरा, 05 अगस्त (कड़वा सत्य) ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने घोषणा की है कि देश में आतंकी खतरे का स्तर बढ़ाकर ‘संभव’ से ‘संभावित’ कर दिया गया है।
अल्बानीज़ ने सोमवार को कैनबरा में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) ने सोमवार सुबह आयोजित बैठक में ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा और खुफिया संगठन (एएसआईओ) की ओर जानकारी दिए जाने के बाद खतरे के स्तर को बढ़ाने का फैसला किया।उन्होंने कहा कि यह निर्णय युवा कट्टरपंथ में वृद्धि, ऑनलाइन कट्टरवाद और नयी मिश्रित विचारधाराओं के उदय से प्रेरित है।