लीड्स 22 सितंबर (कड़वा सत्य) ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है।
हेडिंग्ले मैदान पर शनिवार को खेले गये मुकाबले में 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 65 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गवां दिये थे। फिल सॉल्ट (12), विल जैक्स (शून्य) कप्तान हैरी ब्रूक (4), बेन डकेट (32) और लियम लिविंगस्टन (शून्य) पर आउट हुये। इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ ने सर्वाधिक (49) रनों की पारी खेली। जेकब बेथेल(25), ब्राइडन कार्स (26), आदिल रशीद (27) और ऑली स्टोन (1) रन बनाकर आउट हुये। मैथ्यूपॉट्स (नाबाद 7) रन बनाये। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पूरी टीम को 40.2 ओवर में 202 रनों पर ही समेटते हुए 68 रनों से मुकाबला जीत लिया। यह एकदिवसीय मुकाबलो में ऑस्ट्रेलिया की लगातार 14वीं जीत है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लगातार दूसरी बार यह उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले वर्ष 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 21 वनडे मुकाबले जीते थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए (74) रनों की शानदार बल्लेबाजी करने वाले एलेक्स कैरी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।