चेस्टर-ली-स्ट्रीट 24 सितंबर (कड़वा सत्य) एलेक्स कैरी (नाबाद 77) और स्टीव स्मिथ (60) की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 305 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां रिवर साइड ग्राउंड में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसने 47 के स्कोर पर अपने दाे विकेट गवां दिये। चौथे ओवर में मैथ्यू शॉर्ट (14) और 11वें ओवर में कप्तान मिचेल मार्श (24) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद स्टीव स्मिथ और कैमरुन ग्रीन ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिये 84 रन जोड़े। 27वें ओवर में जेकब बेथेल ने कैमरन ग्रीन (42) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। अगले ही ओवर में मार्नस लाबुशेन (शून्य) पर पवेलियन लौट गये। ग्लेन मैक्सवेल ने 25 गेंदों में 30 रन बनाये। ऐरन हार्डी ने 26 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए (44) रनों की पारी खेली। एलेक्स कैरी ने 65 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाते हुए (नाबाद 77) रन बनाये। शॉन ऐबट (दो) रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 304 का स्काेर खड़ा किया।