मुम्बई 09 जनवरी (कड़वा सत्य) ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने मंगलवार को तीसरे और श्रृंखला के आखिरी टी-20 मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां ऑस्ट्रेलिया की कप्तान अलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया और भारत ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। हीली ने कहा कि उन्होंने परिस्थितियों को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। वहीं हरमन ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करतीं।