सिडनी 05 जनवरी (कड़वा सत्य) ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की श्रृंखला के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी की बदौलत शुक्रवार को पाकिस्तान के दूसरी पारी में 68 रन पर सात विकेट चटकाते हुए मैच पर मजबूत पकड़ बना ली है।
तीसरे दिन पहली पारी में कल के दो विकेट पर 116 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 299 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान द्वारा पहली पारी में बनाये 313 रन के आधार पर उसे 14 रन की बढ़त मिली थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नश लाबुशेन ने 60 और मिचेल मार्श ने 54 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के अंतिम चार बल्लेबाजों में से मिचेल स्टार्क एक रन और लेथन लायन ने पांच रन बनाये।
पाकिस्तान के लिए आमिर जमाल ने छह विकेट लिये। आगा सलामान को दो विकेट मिले। वहीं साजिद खान और मीर हमजा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
दूसरी पारी में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में उसने सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक शून्य का विकेट गंवा दिया। इसके बाद दूसरे ओवर में कप्तान शान मसूद भी शून्य पर पवेलियन लौट गये। सईम अयूब 33रन, बाबर आजम ने 23 रन बनाकर आउट हुये। पाकिस्तान के चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुये। पाकिस्तान ने
तीसरे दिन खेल समाप्त होने तक 26 ओवर में सात विकेट पर 68 रन बना लिए हैं। मोहम्मद रिजवान छह रन और आमिर जमाल शून्य पर नाबाद हैं। पाकिस्तान के पास 82 रन की बढ़त है।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने चार विकेट लिये। वहीं मिचेल स्टार्क, नेथन लायन और ट्रैविस हेड ने एक -एक बल्लेबाज को आउट किया।
राम