मुम्बई 28 दिसंबर (कड़वा सत्य) फीबी लिचफील्ड 78 रन, एलिस पेरी 75 रन और तालिया मैक्ग्रा के नाबाद 68 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारत को छह विकेट से हरा दिया है।
283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओरव में उसने कप्तान अलिसा हीली शून्य का विकेट गंवा दिया। इसके बाद लिचफील्ड ने पेरी के साथ दूसरे विकेट के लिए 148 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। लिचफील्ड ने 89 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 78 रन बनाए। पेरी ने 72 गेंदों में 75 रन बनाए। बेथ मूनी 42 रन बनाकर आउट हुई। मैक्ग्रा 68 रन और एश्ली गार्डनर सात रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने 46.3 ओवरों में चार विकेट पर 285 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। इसी साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बना ली है।