मेलबर्न 02 फरवरी (कड़वा सत्य) जेवियर बार्टलेट के चार विकेट के बाद कैमरुन ग्रीन नाबाद 77 रन, कप्तान स्टीव स्मिथ की 79 रन और जोश इंग्लिस 65 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में शुक्रवार को वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया दिया है।
232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में उसने ट्रैविस हेड चार का विकेट गंवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कैमरुन ग्रीन और जोश इंग्लिस के बीच दूसरे विकेट के लिये 79 रनों की साझेदारी हुई। 12वें ओवर में जोश इंग्लिस 65 रन को गुडाकेश मोटेय ने आउट किया। कैमरून ग्रीन 77 रन और स्टीव स्मिथ 79 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने 38.3 ओवर में 232 रन बनाकर आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया। इसी के साथ ही उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।