एडिलेड 11 फरवरी (कड़वा सत्य) ग्लेन मैक्सवैल की नाबाद 120 रनों की तूफानी शतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 मुकाबले में रविवार को जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ओवर में 14 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज जॉश इंग्लिस चार रन का विकेट गंवा दिया। इसके बाद बाद छठे ओवर में कप्तान मिचेल मार्श 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।