एडिलेड 11 फरवरी (कड़वा सत्य) ग्लेन मैक्सवैल की नाबाद 120 रनों की तूफानी शतकीय पारी और उसके बाद मार्कस स्टॉयनिस के तीन विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 के रोमांचक मुकाबले में रविवार को 34 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है।
242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ओवर में उसने सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग पांच रन का विकेट गंवा दिया। जॉनसन चार्ल्स 24 रन, निकोलस पूरन 18 रन और शे होप शून्य पर आउट हुये।