कैनबरा, 30 जून (कड़वा सत्य) ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने सोशल मीडिया कंपनियों पर बच्चों द्वारा उपयोग किये जा रहे उनके प्लेटफॉर्म को लेकर माता-पिता की वैध चिंताओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है।
श्री अल्बानीज ने शनिवार को कहा है कि फेसबुक की मूल कंपनी मेटा के अधिकारियों ने शुक्रवार को संसदीय सुनवाई में कहा है कि सोशल मीडिया बच्चों को जबरदस्त लाभ प्रदान करता है, जो माता-पिता की चिंताओं को दरकिनार कर उनका ‘अहंकारी’ होना दर्शाता है।