सिडनी, 24 फरवरी (कड़वा सत्य) ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स प्रांत के उत्तरी हिस्से में शनिवार तड़के वाहन के पलट जाने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई।
प्रांतीय पुलिस ने बताया कि दुर्घटना स्थानीय समयानुसार करीब 05:45 बजे उस समय हुई, जब एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी। घटना में चार लोगों की मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही वार्डेल में आपातकालीन सेवाकर्मी मौके पर पहुँचे।
इस घटना से संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया और आगे की जांच शुरू कर दी गयी है। फिलहाल दुर्घटना वाली सड़क आवागमन बंद कर दिया गया।
श्रद्धा डेस्क