सिडनी, छह जनवरी (कड़वा सत्य) सिडनी टेस्ट में पाकिस्तान पर आठ विकेट की शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंकतालिका में भारत को पीछे छोड़ कर शीर्ष पर पहुंच गयी है।
पैट कमिंस की टीम ने 2023 में दो महत्वपूर्ण आईसीसी खिताब हासिल किए थे जिनमें से एक विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप शामिल है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में नए साल के टेस्ट में, मेजबान टीम ने पाकिस्तान पर आठ विकेट से शानदार जीत हासिल की और श्रृंखला 3-0 से जीती। इसके साथ ही टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप स्टैंडिंग में शीर्ष पर पहुंच गई।