भुवनेश्वर, 20 अप्रैल (कड़वा सत्य) केरला ब्लास्टर्स एफसी के मुख्य कोच इवान वुकोमानोविक ने कहा कि वह अपनी टीम के नॉकआउट चरण में ओडिशा एफसी के खिलाफ 2-1 से हार से निराश है मगर उन्हे खुशी है कि उनकी टीम ने यहां पहुंचने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और टीम के प्रत्येक सदस्य ने अपना शत प्रतिशत दिया।
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के एक मैच में शुक्रवार रात यहां कलिंगा स्टेडियम में दोनों टीमें गोल करने के मौके बनाने के बावजूद उनका फायदा उठाने में नाकाम रहीं थी। शुरुआती हाफ में मेहमान टीम के पास बेहतर मौके थे। 67वें मिनट में लिथुआनियाई फारवर्ड फेडर सेर्निच की बेहतरीन फिनिश की बदौलत ब्लास्टर्स ने आखिरकार बढ़त ले ली।