भुवनेश्वर, 01 जून (कड़वा सत्य) ओडिशा में शनिवार को राज्य के आठ जिलों में लोक सभा की शेष छह और बाकी 42 विधानसभा सीटों पर अंतिम चरण के चुनाव के लिए सुबह नौ बजे तक अनुमानित 7.69 प्रतिशत मतदान हुआ।
राज्य में आठ जिलों के कुल 99.61 लाख मतदाताओं में से ज़्यादातर तटीय ओडिशा से हैं। इनमें 48.69 से अधिक महिलाएं शामिल हैं। मतदाता 10,882 मतदान केंद्रों पर वोट करके लोकसभा के 66 और विधानसभा के 394 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे। मतदान सुचारु एवं शांतिपूर्वक चल रहा है। कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई रिपोर्ट नहीं है।
ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण में आज आठ जिलों में मतदान जारी है। नौ बजे तक पुरी जिले में सबसे अधिक 8.90 प्रतिशत और कटक जिले में सबसे कम 6.79 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा बालासोर में 7.77, भद्रक में 7.79, जगतसिंहपुर में 8.23, जाजपुर में 7.74, केन्द्रपाड़ा में 7.90 और मयूरभंज में 7.10 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान के पहले दो घंटों तक नीलगिरि विधानसभा क्षेत्र में 11.80 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 42 विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक है, इसके बाद काकटपुर में 9.60 प्रतिशत, धामनगर में 9.30 प्रतिशत, धर्मशाला और नियाली में नौ-नौ प्रतिशत मतदान हुआ।
इसी तरह महंगना विधानसभा क्षेत्रों में सबसे कम मतदान 5.40 प्रतिशत रहा, इसके बाद रेमुना और सलीपुर में 6.10 प्रतिशत और जाजपुर जिले में कोरेई में 6.50 प्रतिशत रहा।
ओडिशा में छह लोकसभा और 42 विधानसभा सीटों के लिए भारी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। मतदाता सुबह से ही बूथों के बाहर लंबी कतारों में खड़े नजर आए।
राज्य के आठ जिलों के 99.61 लाख मतदाता छह लोकसभा सीटों पर 66 उम्मीदवारों और 42 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 394 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
,
कड़वा सत्य