भुवनेश्वर 13 मई (कड़वा सत्य) ओडिशा में विधान सभा के पहले चरण में 28 सीटों पर आज हो रहे मतदान में पूर्वाह्न 11 बजे तक अनुमानित औसत मतदान 23.20 प्रतिशत रहा।
राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार मतदान शुरू होने के बाद पहले चार घंटों में औसत मतदान 23.20 प्रतिशत रहा और नुआपड़ा जिले में सबसे अधिक 26.80 प्रतिशत तथा गंजम में सबसे कम 17.74 प्रतिशत मतदान हुआ है। राज्य में अभी तक चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से चल रहा है। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आयी है।
चाैथे चरण में जिलावार मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा:-
जिलावार…………………मतदान प्रतिशत
गजपति……………………22.02 प्रतिशत
गंजम……………………..17.74 प्रतिशत
कालाहांडी………………..24.79 प्रतिशत
कोरापुट………………….26.61 प्रतिशत
मलकानगिरि…………….22.43 प्रतिशत
नबरंगपुर…………………24.96 प्रतिशत
नुआपड़ा……………………26.80 प्रतिशत
रायगढ़…………………….21.81 प्रतिशत
अशोक