भुवनेश्वर 02 नवंबर (कड़वा सत्य) ओडिशा में सुंदरगढ़ जिले के गायकनापल्ली गांव के पास एमसीएल-टापोरिया मार्ग पर शनिवार तड़के एक वैन के खड़ी ट्रक ट्रेलर से टकराने से छह लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कांडागोड़ा और समरपिंडा गांवों के करीब दस लोग कीर्तन समारोह में शामिल होने के बाद वैन में सवार होकर घर लौट रहे थे। कोहरा छाये रहने से दृश्यता कम होने के कारण संभवत: वैन का चालक सड़क के किनारे खड़ी ट्रेलर को नहीं देख पाया। दुर्घटना में सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा घायलों को हेमगिरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है।
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जानकारी ली।
अशोक,
कड़वा सत्य