नयी दिल्ली, 19 जनवरी (कड़वा सत्य) इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी ओपीजी मोबिलिटी (जिसका पहले नाम ओकाया ईवी था) ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में बहुप्रतीक्षित फेराटो ‘डेफी 22’ को पेश किया।
एक्सपो में फेराटो ‘डेफी 22’ को लॉन्च करते हुए कंपनी के प्रबंध निदेशक अंशुल गुप्ता ने कहा, “हम इस स्टाइलिश लेकिन व्यावहारिक स्कूटर को लॉन्च करते हुए काफी उत्साहित हैं, जो भारतीयों को दैनिक यात्रा का एक शानदार अनुभव प्रदान करेगा। ग्राहकों की विविध जरूरतों के अनुकूल, हम ओपीजी मोबिलिटी में सुरक्षा और मजबूती को सुनिश्चित करते हुए इन्नोवेटिव उत्पादों को पेश करने में भरोसा रखते हैं। नया ‘डेफी 22’ असाधारण स्टाइल, बेजोड़ शक्ति और शीर्ष श्रेणी के प्रदर्शन का एकदम सही मिश्रण है। आने वाले समय में, यह निश्चित रूप से भारत में दोपहिया इलेक्ट्रिक परिवहन के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाएगा।”