पेरिस 31 जुलाई (कड़वा सत्य) भारतीय एथलीटों ने बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों के पांचवें दिन मुक्केबाजी , बैडमिंटन, टेबल टेनिस , निशानेबाजी , तीरंदाजी स्पर्धाओं में जोरदार प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में जगह बनाई।
भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने आज पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत करते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। उन्होंने महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में नॉर्वे की सुन्निवा हॉफस्टेड को 5-0 के सर्वसम्मत निर्णय से हराया।
टोक्यो ओलंपिक 2020 में 69 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीत चुकी लवलीना इस बार 75 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। उन्हें इस वर्ग में आठवीं वरीयता प्राप्त है।
लवलीना का रविवार को क्वार्टरफाइनल में सामना चीन की ली कियान से होगा।
महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर की जियान झेंग पर 4-2 से जीत दर्ज करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक 2024 में बुधवार को महिला और पुरष वर्ग की बैडमिंटन एकल वर्ग की स्पर्धा में जीत दर्ज करते हुए प्री क्वार्टर फानइल में पहुंच गये है।
सिंधु ने महिला एकल ग्रुप एम मैच में एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा को 21-5, 21-10 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। वहीं लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल ग्रुप एल मुकाबले में इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से हराया।
ला चैपल एरिना में खेले गये मुकाबले में सिंधु ने क्रिस्टिन कुबा के खिलाफ पहला गेम शुरू करने के लिए लगातार आठ अंक हासिल किए। सिंधु ने पहले गेम में एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा को 21-5 से हराया। एस्टोनियाई शटलर ने दूसरे गेम में सिंधु को कड़ी टक्कर दी। लेकिन वह सिंधु आक् क खेल का मुकाबला नहीं कर सकीं। सिंधु ने दूसरे गेम में कुबा पर 21-10 से जीत दर्ज की। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने 34 मिनट तक चले मैच कुबा को हराया। प्री-क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु का मुकाबला यूथ ओलंपिक चैंपियन ही बिंगजियाओ से हो सकता है।
लक्ष्य ने 50 मिनट तक चले मुकाबले में इंडोनेशियाई खिलाड़ी जोनाटन क्रिस्टी को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दो मैचों में दो जीत के साथ, सेन पुरुष एकल ग्रुप एल में भी शीर्ष स्थान पर रहे। राउंड ऑफ 16 में उनका सामना एशियन गेम्स के कांस्य पदक विजेता, हमवतन एचएस प्रणॉय से हो सकता है।
श्रीजा अकुला ने 51 मिनट तक चले इस मुकाबले में झेंग पर 9-11, 12-10, 11-4, 11-5, 10-12, 12-10 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही अकुला, मनिका बत्रा के बाद ओलंपिक में अंतिम-16 दौर में पहुंचने वाली दूसरी महिला टेबल टेनिस एकल खिलाड़ी बन गई हैं।
इसी तरह भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले पेरिस ओलंपिक निशानेबाजी के 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा के क्वालीफाइंग राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को फाइनल में अपनी जगह बना ली।
50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन क्वालीफाइंग स्पर्धा में कुसाले सातवें स्थान पर रहे। इस स्पर्धा में कुल 40 निशानेबाजों ने भाग लिया जिसमें शीर्ष आठ ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया हैं।
स्वप्निल ने नीलिंग पोजीशन (बैठकर निशाना लगाना) की दोनों सीरीज में 99 प्वाइंट हासिल करते हुए कुल 198 अंक बनाए और छठे स्थान पर रहे। वहीं एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने पहली सीरीज में 98 और दूसरी सीरीज मे 99 अंक हासिल करते हुए कुल 197 अंक के साथ नौवें स्थान पर रहे।
स्पर्धा की प्रोन पोजीशन (झुककर निशाना लगाना) के पहले राउंड में एश्वर्य ने परफेक्ट 100 पर निशाना साधते हुए स्वप्निल को पीछे छोड़ दिया। दूसरे राउंड में ऐश्वर्य और स्वप्निल दोनों ने 99 पर निशाना साधा और फाइनल के दौर में बने रहे। प्रोन सीरीज के बाद एश्वर्य कुल 396 अंकों के साथ छठे स्थान पर थे, तो वहीं स्वप्निल 395 अंकों के साथ 10वें स्थान पर थे।
इसके बाद स्वप्निल ने स्टैंडिंग पोजीशन (खड़े होकर निशाना लगाना) के पहले राउंड में 98 अंक के साथ शुरुआत की लेकिन दूसरी ओर ऐश्वर्य ने पहले 95 अंक हासिल किये और वह 15वें स्थान पर पहुंच गए। इसके बाद स्वप्निल ने 97 तो वहीं ऐश्वर्य ने 98 अंक जुटाए।
तीनों राउंड के बाद भारतीय निशानेबाज स्वप्निनल कुसाले 590 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहे और प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई।
पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन का फाइनल गुरुवार को होगा।
भारतीय तीरंदाज एवं विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी दीपिका कुमारी ने लगातार दो महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में मैच जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
चार बार की ओलंपियन दीपिका ने आज लेस इनवैलिड्स में राउंड ऑफ 32 में नीदरलैंड की तीरंदाज क्विंटी रोफेन को 6-2 से हराया। माँ बनने के बाद अपना पहला ओलंपिक खेल रही दीपिका ने पहला सेट जीता लेकिन रोफेन ने दूसरे में स्कोर बराबर कर दिया। हालाँकि, भारतीय तीरंदाज ने अगले दो सेटों में अपनी प्रतिद्वंद्वी को पछाड़कर अपनी जीत सुनिश्चित की।
इससे पहले दिन में 23वीं वरीयता प्राप्त दीपिका ने राउंड ऑफ 64 में एस्टोनिया की रीना परनाट के खिलाफ़ एक करीबी मुकाबले में 6-5 से जीत हासिल की। पांच सेटों के बाद दोनों तीरंदाज अपना बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे थे जहां दीपिका ने लगातार तीन 10 का निशाना लगाकर वापसी करते हुए मैच को शूट-ऑफ में पहुंचा दिया। दो बार की एस्टोनियाई खिलाड़ी ने शूट-ऑफ में आठ अंक हासिल किए वहीं दीपिका ने नौ अंक हासिल करते हुए मुकाबला जीत लिया।
दीपिका का मुकाबला शनिवार महिला व्यक्तिगत तीरंदाजी प्री-क्वार्टर फाइनल में टोक्यो 2020 में टीम इवेंट में कांस्य पदक विजेता जर्मन तीरंदाज मिशेल क्रॉपेन से होगा। भारत की भजन कौर भी शनिवार को दो बजकर पांच मिनट पर दो बार की एशियाई खेलों की पदक विजेता डायनांडा चोइरुनिसा से भिड़ेंगी।
कड़वा सत्य