नयी दिल्ली 25 अगस्त (कड़वा सत्य) पेरिस ओलंपिक में दक्षिण कोरिया के खिलाड़ियों के साथ मुस्कुराने वाली सेल्फी पर उत्तर कोरिया खिलाड़ियों को वहां के अधिकारियों से लताड़ लगाये जाने की कई विदेशी समाचार पत्रों ने रिपोर्ट दी हैं।
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार पेरिस ओलंपिक में उत्तर कोरिया की टेबल टेनिस रजत पदक विजेता री जोंग सिक और किम कुम योंग को पदक लेने के ग्रहण करते समय दक्षिण कोरिया के अपने प्रतिद्वंद्वी लिम जोंग-हून और शिन यू-बिन के साथ ‘मुस्कुराने’ वाली सेल्फी के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।