पेरिस, 29 जुलाई (कड़वा सत्य) एकल वर्ग में सुमित नागल और युगल वर्ग में रोहन बोपन्ना और एन.श्री बालाजी के अपने शुरुआती मैचों में हारने के साथ भारत का पेरिस ओलंपिक में टेनिस अभियान समाप्त हो गया।
पुरुष युगल स्पर्धा में बोपन्ना और बालाजी की गैरवरीय जोड़ी को फ्रांसीसी खिलाड़ियों गेल मोनफिल्स और एडौर्ड रोजर-वेसलिन के खिलाफ चुनौतीपूर्ण मुकाबले का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को 76 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-2 से हार का सामना करना पड़ा।