फ्रांस, 11 अगस्त (कड़वा सत्य) ओलंपिक समापन समारोह से पहले एक व्यक्ति को एफिल टॉवर पर चढ़ते हुए देखे जाने के बाद फ्रांसीसी पुलिस ने एफिल टॉवर के आसपास के इलाके को खाली करा लिया। मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गयी।
‘मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार, एक आदमी बिना किसी हार्नेस के 330 मीटर ऊंचे टॉवर पर चढ़ गया, यह स्पष्ट नहीं है कि उसने अपनी चढ़ाई कहां से शुरू की, लेकिन उसे स्मारक के दूसरे खंड को सजाने वाले ओलंपिक रिंगों के ठीक ऊपर, पहले देखने वाले डेक के ठीक ऊपर देखा गया।