बेंगलरु 19 जुलाई (कड़वा सत्य) ओला इलेक्ट्रिक अपने ओला एस1 स्कूटरों की खरीद पर 25,000 रुपये तक के बचत की पेशकश की है।
कंपनी ने आज यहां कहा कि 22 जुलाई तक लागू इन ऑफरों में एस1 एक्स प्लस पर 10,000 रुपये और एस1 प्रो एवं एस1 एयर पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी चुनिंदा क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर ग्राहकों को 5,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रही है। इन ऑफ़रों के अलावा ग्राहकों को ईएमपीएस 2024 के अंतर्गत 10,000 रुपये की सब्सिडी भी मिलेगी। इन ऑफ़रों का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को कीमतें बढ़ने से पहले ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदकर उसे रजिस्टर कराना होगा।